भारत में पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुड्डूचेरी के विधानसभा चुनावों के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी के लिए बुरी खबर सिर्फ केरल से है.
एनआराई अफेयर्स डेस्क
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस तीसरी बार सरकार बनाएगी. रविवार को आए विधानसभा चुनाव के नतीजों में पार्टी ने 213 सीटें जीती हैं जो पिछली बार से 8 सीट ज्यादा है. सरकार बनाने के लिए कम से कम 148 सीटों की जरूरत थी.
भारतीय जनता पार्टी के लिए पश्चिम बंगाल के नतीजे सुकूनदायक रहे हैं. उसे 77 सीटें मिली हैं और वह सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी बन गई है. 2016 में बीजेपी ने पहली बार विधानसभा में 3 सीटें जीती थीं.
हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले बीजेपी के वोट शेयर में लगभग दो फीसदी की कमी आई है जबकि TMC का वोट शेयर करीब 5 फीसदी बढ़ा है.
राज्य पर सबसे लंबे समय तक राज करने वालीं लेफ्ट पार्टियों के पास मात्र 1 सीट बची है.
तमिलनाडु में DMK और उसके सहयोगियों को 159 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. 234 सदस्यों वाली विधानसभा में AIADMK और उसके सहयोगियों को 61 सीटों का नुकसान हुआ है और उनके पास अब 75 सीटें हैं.
कोविडः एक रात में पिता को खो देने का दिल तोड़ता अनुभव
केरल में लेफ्ट फ्रंट एक बार फिर सरकार बनाएगा. पिछली बार से तीन सीटें अधिक 99 के आंकड़े के साथ LDF ने 140 सदस्यों वाली विधानसभा में पूर्ण बहुमत हासिल किया है. कांग्रेस को एक सीट का नुकसान हुआ है और वह 41 सीटों के साथ मुख्य विपक्ष होगी.
केरल में भारतीय जनता पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है. पिछली विधानसभा में उसके पास एक सीट थी जो इस बार हाथ से चली गई. मेट्रोमैन के नाम से मशहूर ब्यूरोक्रैट श्रीधरन को उम्मीदवार बनाने का नुस्खा भी उसके काम नहीं आया.
असम से बीजेपी के लिए सबसे अच्छी खबर है जहां वह दूसरी बार लगातार सरकार बनाने जा रही है. 126 सीटों वाली विधानसभा में उसके पास 75 सीटें होंगी. कांग्रेस को 50 सीटों पर जीत मिली है जबकि एजेपी एक सीट पर जीती है.
पुड्डूचेरी में एनआरसी और उसके सहयोगी एक सीट के मामूली बहुमत से जीत हासिल कर पाए हैं. उनके पास 16 सीटें हैं जबकि सरकार बनाने के लिए 30 सदस्यों वाली विधानसभा में 15 सीटों की जरूरत है.
कांग्रेस को पिछली विधानसभा के मुकाबले आठ सीटों का नुकसान हुआ है और उसके पास अब 9 सीटें ही बची हैं.
Follow NRI Affairs on Facebook, Twitter and Youtube.