ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले कुलविंदर सिंह अपन पत्नी की हत्या के आरोप से बरी हो गए हैं।
सिडनी में रहने वाले कुलविंदर सिंह पर आरोप था कि उन्होंने 2013 में अपनी पत्नी को जलाकर मार डाला था।
लेकिन कुलविंदर सिंह ने हमेशा खुद को निर्दोष बताया था। 29 मार्च को सुनाए फैसले में न्यू साउथ वेल्स के सुप्रीम कोर्ट में जूरी ने कुलविंदर सिंह के पक्ष में फैसला सुनाया।
जूरी ने फैसला लेने में कुछ ही घंटे का वक्त लगाया।
जब सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस नैटली ऐडम्स ने कुलविंदर सिंह को कहा कि वह अपने परिवार के पास जाकर बैठने को आजाद हैं तो अदालत की पब्लिक गैलरी में से खुशी की चीखें सुनी गईं।
अदालत के बाहर सिंह ने मीडिया को बताया कि वह बहुत खुश हैं।
क्या है मामला?
कुलविंदर सिंह की शादी 2005 में पंजाब के होशियारपुर की परविंदर कौर से हुई थी। परविंदर कौर शादी के एक साल बाद रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया आ गई थीं।
शादी के करीब आठ साल बाद 2 दिसंबर 2013 को परविंदर कौर को बुरी तरह जल जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। 3 दिसंबर को उनकी मौत हो गई।
सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि पड़ोसियों ने परविंदर को जलते और चीखते हुए घर से बाहर भागते देखा था। हालांकि तब कुलविंदर उनके पीछे पीछे आए थे और आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे।
कुलविंदर सिंह का कहना था कि परविंदर ने खुद को आग लगाई थी। घटना के चार साल बाद 2017 में पुलिस ने कुलविंदर सिंह को आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया। हालांकि उन्होंने खुद को हमेशा निर्दोष ही बताया।
जूरी के सामने कुछ वैज्ञानिक साक्ष्य भी प्रस्तुत किए गए। मसलन, परविंदर कौर पर एक कप पेट्रोल ही डाला गया था तेल की कैन व लाइटर पर सिर्फ उन्हीं की उंगलियों के निशान थे। आग लगाए जाने से पहले पेट्रोल 5-10 मिनट तक उनके शरीर पर रहा था।
परविंदर कौर की मौत के मामले में यह दूसरी सुनवाई थी। अक्टूबर 2019 में हुई पहली सुनवाई में जूरी किसी फैसले पर नहीं पहुंच पाई थी।
If you or someone you know is experiencing sexual abuse or family violence contact:
- National Sexual Assault, Domestic Violence Counselling Service 24-hour helpline 1800 RESPECT on 1800 737 732
- 24-hour Emergency Accommodation helpline on 1800 800 588
- Safe At Home helpline on 1800 633 937
- SHE (free and confidential counselling and support) on 6278 9090
- Sexual Assault Support Services on 6231 1811, or after hours 6231 1817
- Family Violence Crisis and Support Service on 1800 608 122
- Bravehearts – Sexual Assault Support for Children on 1800 BRAVE 1
Don’t go it alone. Please reach out for help by contacting Lifeline on 13 11 14
- Men who have anger, relationship or parenting issues, should contact the Men’s Referral Service on 1300 766 491 or the Don’t Become That Man helpline on 1300 243 413